paan ki kheer

 

पान की खीर     

मीठे मे खीर भारतीय स्वीट की सबसे बड़ी पहचान है आम तोर पर खीर हर त्योहार पर या किसी भी पूजा मे खीर ही बनाई जाती हैl जैसा की हम जानते है खीर चावल से ही बनाई जाती है हम इसके बनाने के तरीके को बदल नहीं सकते पर हम इस मे अलग अलग प्रकार के flavor दे के इसके स्वाद मे परिवर्तन कर सकते है l जैसे की आज की recipe मे मै आपको बताने जा रहा हु की पान की खीर कैसे बनाई जाती है ओर आप इस को घर पर ओर बहुत कम समय मे कैसे बना सकते है l

बहुत अलग परकार की खीर है घर पर जरूर try करे आपको बहुत पसंद आएगी l

कितने लोगो के लिए (3-4)

बनने मे लगने वाला समय (30 mint)

सामाग्री

  • चावल (200 gm)
  • चीनी(As required)
  • इलाइचि (5)
  • दूध (2 liter)
  • देसी घी (1 चमच )
  • पान पता (3)
  • गुलकंद (एक बड़ी चमच)
  • काजू (7-8 पीस)
  • किशमिश (7-8 पीस )

बनाने की विधि

  • चावल को धो के  भिगो ले कम से कम आधे घंटे के लिए l
  • एक कढ़ाई मे दूध डाल के उबलने दे l
  • दूध मे 4 इलाइचि डाल के उबलने दे I उबाल आने पर चावल डाल दे ओर हल्की आंच मे पकने दे l
  • जब चावल हल्के पक जाये तो इस मे चीनी डाले साथ काजू ओर किशमिश भी डाल दे ओर खीर को तब तक पकाते रहे जब तक  चावल अपना लेस न छोड़ दे जिस से आपकी खीर गाढ़ी बनती है I
  • अब पान के पत्तों को मिक्सी मे पीस के पेस्ट बना ले ओर इस पेस्ट को खीर मे डाल दे ऐसा करने से खीर मे पान का सवाद आएगा I
  • खीर अच्छी गाढ़ी होने पर गैस बंद कर दे अब इस मे गुलकंद डाल के अच्छी तरह मिक्स कर दे ओर खीर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दे I
  • खीर ठंडी होने पर एक बाउल मे डाल के serve करे garnish मे काजू के टुकड़े ओर गुल्लकन्द का प्रयोग करे l

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *