यह एक mild spicy कबाब है I जो सब्जियों ओर सूखे मेवे से बनाया जाता है I इसे नवरतन कबाब इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये 9 प्रकार की चीजों से बनता है I अगर आपका मन healthy ओर mild spicy कुछ ऐसा खाना चाहते है तो इस कबाब को जरूर try करे I तो चलिये आज हम आपको बताएँगे की आप नवरतन कबाब केसे बना सकते है I
बनाने का समय (30-35 mint)
कितने लोगो के लिए (3-4)
Ingredients / सामाग्री
- गाजर (1 )
- beans (5 )
- आलू (1)
- काजू (20gm)
- बादाम (20gm)
- पिस्ता (10gm)
- इलायची पाउडर (1/2 teaspoon)
- दालचीनी पाउडर (1pinch)
- शाही जीरा पाउडर (1/2 teaspoon)
- नमक (स्वादानुसार)
- पीली मिर्च (1/2 teaspoon)
- देसी घी (20 ml)
- केसर (1pinch)
- हल्दी (1pinch)
- पुदीना पती (10-12 )
- प्याज़ (1)
- hung curd (1चमच)
बनाने की विधि / Method
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप गाजर ओर beans ओर धो ले I
- इसके बाद इन दोनों को बारीक काट लें (chop करें) I
- अब एक पैन में देसी घी डाल के गरम होने दे उसमे शाही जीरा डाले ओर गाजर ओर beans को डाल कर हल्का भून ले मतलब थोड़ा सा पका ले I
- थोड़ी हल्दी ओर नमक डाल के थोड़ी देर भुने अब गैस बंद कर के सब्जियों को ठंडा होने दे.I
- काजू /बादाम/ओर पिस्ता को बेलन की सहायता से crush करे ज्यादा बारीक न करे हल्का दरदरा crush करेI
- अब इन crush किए हुए nuts को भुनी हुई सब्जियों के साथ मिक्स कर ले I
- एक ग्रेट किया हुआ आलू इस mixture मे मिलाये ताकि आपका mixture अच्छी तरह से bind हो जाए I
- अब इसमे पीली मिर्च /शाही जीरा पाउडर /डाल चीनी पाउडर/इलायची पाउडर /केसर का पानी डाल के अच्छी तरह मिक्स कर ले I
- अब इसके छोटे छोटे गोले बना के रख ले .I
- stuff करने के लिए एक chop onion ओर कुछ mint के पते chop कर के दोनों को hung curd के साथ मिला के एक मिश्रण तैयार कर ले I
- अब इस stuffing को तैयार किए हुए सब्जियों और मेवे के mixture के बनाए हुए गोलो मे भर के इनकी टिकिया बना ले I
- एक pan मे देसी घी डाल के इन्हे गोल्डन रंग आने तक सेके ओर गोल्डन होने पर इन्हे पैन से निकाल ले I
- garnish के लिए लच्छा प्याज़ ओर धनिये की पतियों का प्रयोग करे ओर पुदीने की चटनी के साथ सर्व करे.
Sir,
Can you please tell me the 9 special ingredients we put in it?
ask chef j.p